गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी Sunny Deol को लेकर एक अजीब दुविधा खड़ी हो गई है। सनी ने चुनाव के लिए अपना नामांकन अजय सिंह धर्मेंद्र देओल के नाम से कराया है। ऐसे में भाजपा नेताओं को लगता है कि कहीं वाेटर उनके इस नाम को लेकर धोखा न खा जाए। ऐसे में भाजपा सतर्क हो गई है। भाजपा ईवीएम पर सनी देओल नाम लिखवाना चाहती है।
पार्टी ने इसके लिए चुनाव आयोग से संपर्क किया है और ईवीएम पर अजय सिंह धर्मेंद्र देओल की बजाय सनी देओल अंकित करने का आग्रह किया है। अभिनेता से नेता बने सनी देओल इसी नाम से फैंस के बीच जाने जाते हैं। एक बहुत बड़ा वर्ग उनके असली नाम अजय सिंह से परिचित नहीं है।